आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 35 के रनई इलाके में होम्योपैथिक डॉक्टर के चैंबर में फंदे से लटकता डॉक्टर का शव पाये जाने से इलाके में हड़कम मच गई l स्थानीय लोगों ने सुबह डॉक्टर के चैम्बर से खून बहता देखा तो इसकी जानकारी डॉक्टर के घरवालों को दी गई l घरवाले आये और चैम्बर का शटर उठा तो ऊपर डॉक्टर को फंदे से लटकता शव देख सभी की चीख निकल गई l लोगों का अनुमान है डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली होंगी l बताया जा रहा है कि वह रानीगंज स्लम बस्ती का रहने वाला है l डॉक्टर का नाम लाल मोहन खान है l वह बीते 3/4 महीने आगे ही यँहा अपना चैम्बर खोला था l इसके आगे रानीगंज के दूसरे बस्ती में उनका चैम्बर था l हालांकि शव के कपडे रक्तरंजीत थे जिसे देख कर लोगों में सुबुगाहट भी हो रही थी की ये आत्महत्या है या हत्या l घटना की ख़बर पाकर बोरो चेयरमैन और इलाके की पार्षद भी मौक़े पर पंहुचे l उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी l मौक़े पर पुलिस पंहुच कर जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है l