आसनसोल के कुल्टी सेल, रामनगर कोलियरी के डिस्पैच कार्य को बंद कर दिया गया l निजी सुरक्षा गार्डों ने विरोध प्रदर्शन किया l विरोध कर रहें सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा गार्ड बढ़ाने की मांग की l प्रदर्शनकारियों ने 13 सुरक्षा गार्ड बढ़ाने की मांग की है l पहले इस पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई थी और 13 सुरक्षा गार्ड की मांग रखी गई थी किन्तु प्रबंधन ने 6 गार्ड नियुक्त करने पर हामी भारी थी l लेकिन अभी भी उन 6 निजी सुरक्षा गार्डों को नियुक्त नहीं किया गया है l हमने बार-बार अधिकारियों से कहा और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली l इसलिए हमलोगो ने कार्य ठप कर दिया है l हमारी मांग है अविलम्ब 6 गार्ड नियुक्त किये जायेगा l किन्तु अधिकारियों का कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है l

