City Today News

monika, grorius, rishi

बढ़ता तापमान, गहराता जल संकट, क्या करें वार्ड 25 के रोजेदार जनता

IMG 20240404 150259

आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 25 नम्बर वार्ड, रेलपार इलाके में जल संकट गहरा रहा है l गर्मी अपना विकराल रूप दिखाने लगा है l नदी, नालो के साथ कुआं भी सूखने लगा है l ऊपर से रमजान का पवित्र महीना चल रहा है l लोग रोजा रखे हुए हैं और इस महीने पानी की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है l ठीक ऐसे वक़्त पीने के पानी को तरस रही 25 नम्बर वार्ड की जनता l गुरुवार कोंग्रेसी पार्षद गुलाम मुस्तफा के साथ, स्थानीय महिलाये मेयर बिधान उपाध्याय के पास गुहार लगाने पहुंची l किसी कारणवश मेयर नगर निगम में उपस्थित नहीं थे l तो उन लोगों ने एम आई सी गुरदास चटर्जी से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा l महिलाओं का कहना था कि उन लोगों के वार्ड में बीते महीने भर से पानी की समस्या बढ़ती जा रही है l पहले तो कुआं के पानी से कार्य चल जा रहा था लेकिन गर्मी के कारण कुआं का पानी भी सूखने लगा है l रमजान का महीना है ऐसे में हम लोग क्या करें l वही एम आई सी गुरदास चटर्जी ने कहा कि नदी तालाब सूख रहे हैं ऐसे में पानी का संकट गहराने लगा है l

IMG 20240404 150245

हम लोग प्रतिदिन इसे लेकर बैठक कर रहे हैं और जहां से यह महिलाएं आई है l वहां सुचारू रूप से पानी सप्लाई किया जाता है, फिर किस कारण से यहां जल संकट है, इसे हम लोग देखेंगे और जल्द इसका समाधान निकालेंगे l दूसरी और कांग्रेसी पार्षद गुलाम मुस्तफा ने इस इलाके में जल संकट से उभरने के लिए सलाह दिया और उम्मीद जताई कि इंजीनियर इस पर कार्य करेंगे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment