पूर्व एमएमआआईसी रबीउल इस्लाम और उनके साथियोवप्र मनीष सिंह को पीटने का आरोप

आसनसोल जिला अस्पताल में इलाजरत्त मनीष सिंह ने आरोप लगाया हैं की आसनसोल नगर निगम के पूर्व एमएमआआईसी, एएमसी के कानूनी सलाहकार तृणमूल नेता रबीउल इस्लाम ने क़ानून की धज्जिया उड़ाते हुए उनके और उनके भाई के साथ बेरहमी से पिटाई की हैं l उनके चाचा विकास सिंह ने इस घटना शिकायत साउथ थाना में दर्ज कराया हैं l शिकायत में उन्होंने लिखा हैं की आश्रम मोड के पास उनका एक दुकान हैं l 22 दिसंबर की रात 8.30 बजे तालपोखारिया के रहने वाले मोहम्मद आज़हरुद्दीन और उसके साथ रबीउल इस्लाम आये और उनको गली देने लगे उनके हाथ में रोड और हतियार भी थे l हमारे साथ मेरा भतीजा मनीष सिंह था दोनों के ऊपर उनलोगों ने हमला कर दिया l मेरा भतीजा बुरी तरह जख़्मी हो गया जिसका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा हैं l इधर मनीष ने कहा की कल रात उन्हें और उनके भाई को आश्रम मोड स्थित पार्टी कार्यालय बुलाया गया वंहा रबीउल और उनके साथी गुड्डू और कई लोग ने हतियार से उन दोनो भाइयो की पिटाई किया हैं l उनके माथे में टांका पाड़ा हैं, फिलहाल वह इलाजरत्त हैं l मनीष ने आरोप लगाया हैं की ज़ब से ये पार्टी कार्यालय खुला हैं ये लोग ऐसे ही आये दिन दादागिरी दिखाते रहते हैं और लोगों की पिटाई करते रहते हैं l हालांकि रबीउल इस्लाम से सम्पर्क नहीं हो पाया हैं इसलिए उनका पक्ष नही जाना जा सका हैं l वैसे आपको बता दे की पूर्व एमएमआईसी के इस नये पार्टी कार्याल के खुलने से पहले से ही विवादो में रहा हैं l

ghanty

Leave a comment