पूर्व एमएमआआईसी रबीउल इस्लाम और उनके साथियोवप्र मनीष सिंह को पीटने का आरोप

आसनसोल जिला अस्पताल में इलाजरत्त मनीष सिंह ने आरोप लगाया हैं की आसनसोल नगर निगम के पूर्व एमएमआआईसी, एएमसी के कानूनी सलाहकार तृणमूल नेता रबीउल इस्लाम ने क़ानून की धज्जिया उड़ाते हुए उनके और उनके भाई के साथ बेरहमी से पिटाई की हैं l उन्होंने इसकी शिकायत साउथ थाना में दर्ज कराया हैं l उन्होंने कहा की कल रात उन्हें और उनके भाई को मुर्गाशल स्थित पार्टी कार्यालय बुलाया गया वंहा रबीउल और उनके साथी गुड्डू और कई लोग ने हतियार से उन दोनो भाइयो की पिटाई किया हैं l उनके माथे में टांका पाड़ा हैं, फिलहाल वह इलाजरत्त हैं l मनीष ने आरोप लगाया हैं की ज़ब से ये पार्टी कार्यालय खुला हैं ये लोग ऐसे ही आये दिन दादागिरी दिखाते रहते हैं और लोगों की पिटाईबकरते रहते हैं l हालांकि रबीउल इस्लाम से सम्पर्क नहीं हो पाया हैं इसलिए उनका पक्ष नही आया हैं l वैसे आपको बता दे की पूर्व एम लेमआईसी के इस नये पार्टी कार्याल के खुलने से पहले से ही विवादो में रहा हैं l

ghanty

Leave a comment