रामकृष्ण मिशन आसनसोल आईटीआई और सेल आईएसपी के संयुक्त तत्वाधान में आज वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें राम कृष्ण मिशन आईटीआई और अन्य स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस कीड़ा प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल और क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है । गौरतलब है कि सेल आईएसपी के सहयोग से वर्ष 2019 से रामकृष्ण मिशन, आसनसोल के द्वारा आईटीआई का संचालन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में रामकृष्ण मिशन, आईटीआई और अन्य स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि रामकृष्ण मिशन युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार का अवसर पैदा कर रहा है। यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए रामकृष्ण मिशन धन्यवाद का पात्र है।