आसनसोल: आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ यूनियन ने अपनी 7 प्रमुख मांगों को लेकर आसनसोल रेल डिवीजन के दफ्तर के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन का कहना है कि लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट के कामकाज और उनके भत्तों को लेकर गंभीर समस्याएं हैं, जिनका समाधान किया जाना बेहद जरूरी है।
रेस्ट टाइम को लेकर नाराजगी
लोको पायलटों ने अपनी सबसे प्रमुख मांगों में से एक रेस्ट टाइम को लेकर शिकायत दर्ज की है। उनका कहना है कि कार्य के बाद जितने घंटे का आराम मिलना चाहिए, उतना नहीं दिया जा रहा। एक लोको पायलट ने कहा, “हम लोग लंबे समय तक गाड़ी चलाते हैं, लेकिन हमें पर्याप्त समय तक आराम नहीं दिया जाता, जिससे हमारी सेहत पर असर पड़ रहा है।”
रिस्क अलाउंस की मांग
लोको पायलटों को रिस्क अलाउंस दिया जाता है, लेकिन असिस्टेंट लोको पायलटों को यह सुविधा नहीं मिलती, जो उनके लिए अन्यायपूर्ण है। यूनियन के एक सदस्य ने बताया, “लोको पायलट को तो रिस्क अलाउंस मिलता है, लेकिन असिस्टेंट को नहीं। जबकि वे भी उतने ही रिस्क वाले काम करते हैं।”
5% भत्ते में बढ़ोतरी की मांग
लोको रनिंग स्टाफ यूनियन ने 5% भत्ते में बढ़ोतरी की भी मांग उठाई है। यूनियन के सदस्यों का कहना है कि महंगाई और काम के दबाव के चलते भत्तों में यह बढ़ोतरी जरूरी है।
अन्य मांगों के लिए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन
इस प्रदर्शन के दौरान यूनियन के सदस्यों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों और सांसदों के पास ज्ञापन दे रहे हैं। उनका कहना है कि दुर्गा पूजा के बाद वे जीएम दफ्तर पर भी धरना प्रदर्शन करेंगे।
डीआरएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शनकारियों ने डीआरएम कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और मांग की कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।