आसनसोल: राजस्थान के झारली गाँव की बेटी और आसनसोल रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPF) 16वीं बटालियन की सदस्य पूनम कंवर ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो (19,300 फीट) को फतह कर देश का नाम रोशन किया। मंगलवार को पूनम का भव्य स्वागत आसनसोल स्टेशन पर किया गया।
महिला फोर्स ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूनम ने कहा, “मैं RPF की 16वीं बटालियन की पहली महिला हूँ, जिसने माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया। मैं चाहती हूँ कि हर महिला सदस्य भी ऊँचाईयों पर तिरंगा लहराए और देश का गौरव बढ़ाए।”
“माउंट एवरेस्ट फतह का सपना लिए आगे बढ़ रही हैं पूनम”
पूनम कंवर ने बताया कि उन्होंने पिछले दो सालों में हिमाचल और उत्तराखंड की पहाड़ियों पर बेसिक और एडवांस माउंटेनियरिंग ट्रेनिंग ली है। उनका अगला लक्ष्य दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) पर तिरंगा फहराना है। पूनम ने आसनसोल में हुए सम्मान समारोह पर भावुक होते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है।
“RPF के इतिहास में पहली महिला का अनोखा कारनामा”
RPF के टी.एस. बनर्जी ने पूनम की सफलता को महिला बटालियन के लिए गौरवशाली बताया। उन्होंने कहा, “RPF के इतिहास में पहली बार किसी महिला ने ऐसा असाधारण कारनामा किया है।” उन्होंने यह भी बताया कि पूनम अब ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊँची चोटी को फतह करने की तैयारी कर रही हैं।
“IG और DG ने दी बधाई, LIC चित्तरंजन ने किया सम्मानित”
RPF के IG ने पूनम को पहले ही बधाई दी है। जल्द ही उनकी मुलाकात DG से भी होगी। इस मौके पर LIC चित्तरंजन शाखा ने भी उन्हें शुभकामनाएँ और सम्मान प्रदान किया।