आसनसोल कुल्टी इस्को (सेलग्रोथ वर्क्स) फैक्ट्री गेट के सामने वार्ड नंबर 64 के आसनसोल कुल्टी शिमुलग्राम इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया l प्रदर्शनकारियों का दावा है कि इलाके में कई दिनों से पानी की समस्या है और पानी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है l इसलिए उन्हें आज फैक्ट्री के मुख्य द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा l साथ ही इस मामले में फैक्ट्री अथॉरिटी से बात कर समस्या का समाधान निकालने की मांग रखी किन्तु ख़बर लिखें जाने तक फैक्ट्री प्रबंधनवसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली हैं l