पंचगछिया ग्राम पंचायत कार्यालय में पंचायत इलाका के सभी सदस्यों के साथ वार्षिक ग्रा सभा का आयोजन किया गया l यंहा पंचागाछिया ग्राम पंचायत के प्रधानमंत्री मनोरंजन बनर्जी के अलावा जिला परिषद सदस्य मला दी और ग्राम पंचाय के सदस्य उपस्थित थे l यंहा प्रतेक इलाके की समस्याओ को लेकर चर्चा किया गया और बिजली साफ सफाई को लेकर निर्णय लिए गये l ग्राम प्रधानमंत्री मनोरंजन बनर्जी न कहा कई विषयो पर चर्चा किया गया हालांकि हमारे फण्ड में पैसा नहीं हैं फिर भी मेयर और जिला परिषद से कह कर कार्य करवाने की भरसक कोशिस किया जायेगा l हुनलोग लगभग 40 लाख के बजट से एक कम्युनिटी हॉल बननवाने का निर्णय लिए हैं l