नॉर्थ प्वाइंट स्कूल का 25 वां वार्षिक कार्यक्रम

आसनसोल : नॉर्थ प्वाइंट स्कूल का 25 वां वार्षिक कार्यक्रम, आसनसोल एसबी गोराई रोड स्थित पार्वती मैरिज हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

IMG 20241223 233759

बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से उपस्थित सभी लोग आनंदित हुए l इस मौके पर पार्वती ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के संस्थापक सचिन राय, स्कूल के प्रिंसिपल मीता राय, गौरव राय सहित स्कूल के अन्य शिक्षक और कर्मचारी तथा विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित थे। मौके पर बच्चों ने विभिन्न तरह के नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर सचिन राय, मीता राय और गौरव राय ने कहा की नॉर्थ प्वाइंट स्कूल प्रबंधन से जुड़ा हर व्यक्ति यह चाहता है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। उनकी पढ़ाई के साथ-साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभा को भी विकसित किया जाए और इसी कोशिश में इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं।

ghanty

Leave a comment