दुर्गापुर के एसएन बनर्जी रोड पर एक महिला के गले से हार छीनतई

single balaji

WhatsApp Image 2024 03 10 at 1.12.22 PM 1

बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से हार लूट लिया।कांडेश्वर गांव की रहने वाली मौमिता मंडल एसएन बनर्जी रोड पर स्कूटी से घर लौट रही थीं। तभी बाइक पर हेलमेट पहने दो युवकों ने उनके गले से हार छीन कर फरार हो गये। इस धटना से महिला समेत इलाके के लोग दहशत में हैं। हालांकि, पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

ghanty

Leave a comment