बर्नपुर के डेली मार्केट इलाके की सड़क का हाल विगत 25-30 वर्षो से बेहद खराब है l यह इलाका इस्को के अंदर पड़ता है। शनिवार से इस सड़क का निर्माण एम पी फण्ड से करवाया जा रहा है। इस कार्य का निरीक्षण करने पंहुचे स्थानीय पार्षद अशोक रूद्रा ने कहा कि इस्को की अनदेखी के कारण ये सड़के कई वर्षो से बदहाल हैं l अग्निमित्रा पॉल के कार्यों को मंजूरी दे दी जाती है किन्तु हमलोग जब किसी कार्य को करना चाहते हैं तो उसे रोक दिया जाता है l उसकी अनुमति नहीं मिलती, जिसका खामियाजा जनता भुगतती है l मैं जानता हूं उनपर राजनीतिक दबाब होगा। फिर भी इस्को अधिकारियों से कहूंगा कि लोगों के लिए होनेवाले कार्यों को होने दें।
फिलहाल एम पी फण्ड से कार्य शुरू हुआ है। पहले डेली मार्केट में काम चल रहा है, फिर न्यू मार्केट में किया जायेगा। उसके बाद नगर निगम की तरफ से धोबी लाइन से जो रास्ता मार्केट आ रहा है उसे भी किया जायेगा l चुनाव की घोषणा कुछ ही दिनों में होनेवाली है,उससे पहले सभी दलों के नेता अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जनता को लाभ पहुंचा रहे हैं l