
राज्य के श्रम व क़ानून मंत्री, आसनसोल उत्तर के विधायक मलय घटक ने अपने X हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज सुबह से कुछ पोर्टल न्यूज़ चैनल के जरिये गलत तथ्यों पर अफवाह उड़ाई जा रही है, जिन्हें कानूनी नोटिस जारी कर दिया गया है, और उनके ऊपर केस भी दायर करेंगे। जो भी इस घृणित कार्य में जुड़े हैं, उनके चेहरे से नकाब जल्द उठेगा। मैं तृणमूल कर्मी था, हूं और रहूंगा। मालूम हो कि यहां बड़ा बदलाव होने के दावे किये जा रहे थे। शिल्पांचल के एक बड़े नेता का भाजपा ज्वाइन करने की अफवाह भी पूरे शिल्पांचल में फ़ैल गई थी l मंत्री का ट्वीट इसी संदर्भ में है या नहीं, ये तो कहना मुश्किल है फिर भी मंत्री ने ट्वीट कर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।