
पश्चिम बर्दवान के आसनसोल में मंगलवार को आसनसोल बीजेपी कार्यालय से मोदीजी की गारंटी कार की झांकी निकाली गई l भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने बताया कि इस टैब्लो का उपयोग सात विधानसभाओं में प्रचार के लिए किया जायेगा l इस दिन पार्टी कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर 7 विधानसभाओं में प्रचार के लिए रवाना किया गया l