9 वी क्लास की छात्रा संत मेरी स्कूल से लापता केस में नया मोड़ आ गया है, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है , की लड़की झारखंड रांची से बरामद हो चुकी है, एवं उसको लेने के लिए उसके परिजन भी पहुंच चुके थे ,जैसे ही बस में ला रहे थे पुलिस चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस को शक हुआ इस समय सभी को पकड़ कर रांची थाने ले गई, इसके बाद आसनसोल साउथ थाना से संपर्क किया गया तो साउथ थाना ने पूरी विषय के बारे में रांची पुलिस को जानकारी दी, इस विषय पर आसनसोल साउथ थाना के अधिकारी रांची पुलिस के संपर्क में है और जो छात्रा लापता हुई थी उसको लाने का प्रयास आसनसोल में किया जा रहा है ,सूत्रों के हवाले जो खबर आ रही है मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है फिलहाल पुलिस ने इस विषय में कुछ भी नहीं कहा है अब छात्र का आसनसोल आने पर ही सब कुछ खुलासा होगा