City Today News

monika, grorius, rishi

केरल पहुंच चुका है मॉनसून, पूर्वोत्तर भारत में बढ़ रहा है आगे, बंगाल कब आएगा मानसून?

bp4jpq8g monsoon

उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है और मानसून आने का नाम नहीं ले रही है l आज पश्चिम बंगाल के लोग गर्मी से परेशान हैं, उधर केरल में मानसून आ चुका है l कुछ ही दिनों में मानसून भी आधिकारिक तौर पर उत्तर पूर्व भारतीय राज्यों में प्रवेश करने वाला है। दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को केरल में प्रवेश कर गया। इस बार मॉनसून पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की ओर बढ़ रहा है। मानसून के 5 जून तक पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, असम में प्रवेश करने की संभावना है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पश्चिम बंगाल में मॉनसून कब आएगा l मौसम भवन के अनुसार, केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश के लिए उपयुक्त परिस्थितियाँ बन गई हैं। इससे पहले 15 मई को मौसम पूर्वानुमान में कहा गया था कि मानसून 31 मई तक केरल में प्रवेश कर सकता है l इससे पहले केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है l जिससे देश के अन्य राज्यों में भी मानसून के प्रवेश की उम्मीद जगी है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment