City Today News

monika, grorius, rishi

आसनसोल कुल्टी में ममता बनर्जी की हुंकार, कहा भाजपा नहीं कर सकती 200 पार

IMG 20240427 174152

शनिवार राज्य की मुखिया तथा तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा के तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में आसनसोल और कुल्टी के दो जनसभाओं को संबोधित किया l दुर्गापुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुल्टी पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुल्टी जनसभा को संबोधित किया l उसके बाद कार के जरिये आसनसोल पहुंची और यहां उषा ग्राम बॉयज स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया l वे केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर बरसी l उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य सरकार की पैसे रोक देने का आरोप लगाया l उन्होंने कहा कि 2011 में हमारी सरकार बनने के बाद तृणमूल कांग्रेस लगातार विकास के कार्य कर रही है l जिसे देख केंद्र सरकार तरह के हथकंडे अपना रहे हैं l मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपए अटका दिए गए हैं l उन्होंने संदेशखाली घटना को लेकर भी संदेश जताया उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय एजेंटीयों ने छापा मारा और हथियार का जखीरा बरामद किया तब उन्होंने पुलिस को साथ नहीं लिया था l हो सकता है वहां आगे से हथियार रख दिया गया हो? और चुनावी माहौल में केंद्र एजेंसी के जरिये वंहा से हथियार बरामद किया गया हो? आज बंगाल में चॉकलेट बम भी फूटता है तो एन आई ए को जांच के लिए भेज दिया जाता है l ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा लोगों को रोजगार नहीं दे पाती। जबकि भाजपा की वजह से करीब 26000 युवाओं की नौकरी चली गई। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनके पास अभी भी 10 लाख नौकरियां हैं। लेकिन भाजपा की वजह से वह नौकरियों में नियुक्ति नहीं कर पा रही हैं। क्योंकि जब भी वह नियुक्ति करती हैं। भाजपा और उनके साथी अदालत में जाकर नियुक्तियों में अड़चन पैदा कर देते हैं।

IMG 20240427 174126

ममता बनर्जी ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं की लक्ष्मी भंडार बंद कर देंगे, अगर उनमें हिम्मत है तो बंद करके दिखाएं। बंगाल की महिलाएं इसका माकूल जवाब देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भारतीय लोकतंत्र पर इस देश की जनता को गर्व था। लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है। तब से भारत में लोकतंत्र खतरे में आ गया है। आज पूरे विश्व में भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के ढलान पर जाने पर देश की बदनामी हो रही है। लेकिन नरेंद्र मोदी या भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनको किसी भी तरह चुनाव जीतने से मतलब है। ममता बनर्जी ने साफ कहा की बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस ही काफी है और एकमात्र उनकी पार्टी ही बंगाल में भाजपा को रोक सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की की आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन टीएमसी के अलावा किसी भी अन्य पार्टी को वोट न दें। क्योंकि एकमात्र टीएमसी ही भाजपा को बंगाल में करारा जवाब दे सकती है। उन्होंने कहा कि बंगाल ही नहीं देश की जनता ने यह मन बना लिया है कि इस बार के चुनाव में भाजपा को राजनीतिक रूप से पूरी तरह से साफ कर देना है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की पिछली बार बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं का कहना था कि अबकी बार 200 पार लेकिन चुनाव के जब नतीजे आए तो देखा गया कि उनको 80 सीटें भी नहीं मिलीं। ममता बनर्जी ने कहा कि अब भाजपा नेता यह दावा कर रहे हैं कि उनको 400 से ज्यादा सीट इस बार के लोकसभा चुनाव में मिलेगी। लेकिन उनका कहना है कि इस बार भाजपा को 200 से भी कम सीटें मिलेंगी। आसनसोल के उषाग्राम बॉयज हाई स्कूल मैदान में ममता बनर्जी के इस जनसभा के दौरान टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, उनकी पत्नी पूनम सिन्हा, मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, पश्चिम वर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह और रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, टीएमसी प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी सहित पश्चिम बर्धमान जिले के तमाम टीएमसी नेता और विभिन्न शाखा संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment