City Today News

monika, grorius, rishi

पुरुलिया में मलेरिया का आक्रमण, 166 लोग प्रभावित

पुरुलिया में 166 लोग मलेरिया से प्रभावित l इससे जिला स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गयी है l खबर मिलने के बाद शनिवार को जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक विश्वास ने पुरुलिया के बलरामपुर ब्लॉक के बांसगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक करीब 50 लोगों का मलेरिया का इलाज चल रहा है। मलेरिया पीड़ितों से बात की l स्वास्थ्य विभाग की टीम मलेरिया के लक्षण पाए जाने पर प्राथमिक उपचार और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने की व्यवस्था कर रही है। बलरामपुर प्रखंड के मलेरिया पीड़ितों ने बताया कि पहले उन्हें बुखार आता है l खून की जांच के बाद मलेरिया की रिपोर्ट पकड़ में आती है। हालांकि, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक विश्वास ने कहा कि जिले में पिछले साल की तुलना में मलेरिया के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है l सबसे ज्यादा प्रभावित बलरामपुर ब्लॉक है l स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किये गये हैं l गांवों में अस्थायी कैंप बनाए जा रहे हैं l फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment