• nagaland state lotteries dear

चुनाव घोषणा से पहले रूपयों के बरामद होने का सिलसिला शुरू

note

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही अलग-अलग जगहों से रूपये बरामद होने लगे हैं। शुक्रवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन से 50 लाख रुपए के साथ एक रेल यात्री के पकड़े जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र मैथन में बंगाल से झारखंड जा रही नीली रंग की कार से मैथन थाना पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपया, नगद बरामद किया। कार में सवार संजीव यादव और मनोज हाड़ी से पुलिस पूछताछ कर रही है। उनके पास से जो 10 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन रूपयों का स्रोत क्या है। साथ ही रूपयों से जुड़े कागजात भी मांगे गए हैं। शुरुआती पूछताछ में दोनों लोगों ने अपना परिचय धनबाद के बरवाअड्डा स्थित एक ट्रक शोरूम के मैनेजर के रूप में दिया, जो किसी काम के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के बराकर आए थे और वह शोरूम का पैसा बराकर से लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनकी वाहन से नगद रूपया बरामद किया है। पुलिस ने जब्त किए गए 10 लाख रुपए को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही बरामद नगदी से जुड़े कुछ दस्तावेजों की मांग की है।

ghanty

Leave a comment