City Today News

monika, grorius, rishi

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में देश के साथ बंगाल और आसनसोल का हाल

IMG 20240515 000222

2019 की तुलना में इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान कम हो रहा है। किन्तु चौथे चरण में मतदान 2019 से अधिक हुआ। सोमवार को नौ राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई।
लोकसभा चुनाव के सात में से चार चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। तीन चरणों के मुकाबले इस चरण में मतदान का ग्राफ बढ़ा है। सबसे अधिक 79.23 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल में और सबसे कम 37.98 फीसदी जम्मू-कश्मीर में हुआ है।
अब तक 379 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। पांचवें चरण में 49, छठे चरण में 58 और सातवें चरण में 57 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इसी चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव एक साथ हुआ।

IMG 20240515 000251

2019 में चौथे चरण में पश्चिम बंगाल में 8 सीटों में मतदान हुआ था, जिसमे कांग्रेस एक, टीएमसी ने चार और भाजपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। वंही इसबार 2024 में भी चौथे चरण में 8 सीटों में ही मतदान हुए है l ब्राह्मपुर, कृष्णनगर, राणाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान दुर्गापुर, बोलपुर, बीरभूम और आसनसोल l इनमे 2 क्रिकेर 1 फ़िल्म अभिनेता के भविष्य दांव पे लगे है l अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इसबार कितना सीट किस पार्टी को मिलता है l बात आसनसोल की करें तो इसबार आसनसोल लोकसभा के 7 बिधानसभा मिलाकर 71.19% मतदान हुए है l जिनमे आसनसोल दक्षिण में 69.00%, आसनसोल उत्तर में 67.70%, बाराबनी में 72.95%, जानुडीया में 72.10%, कुल्टी में 73%, पाण्डेश्वर में 71.26% और सबसे ज्यादा रानीगंज में 73.21% मतदान हुए है l

IMG 20240514 WA0000

यँहा कांटे का टक्कर तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भाजपा के एस एस अहलुवालिया का है किन्तु इसबार इंडिया गठबंधन की माकपा प्रत्याशी जहांनारा खान भी प्रतियोगिता में मुख्य किरदार में है l राजनीतिज्ञ वशेषज्ञयो का मानना है की जहांनारा खान इसबार अच्छी सेंघमारी करेंगी l भाजपा और तृणमूल में से जिसके किले में ज्यादा सेंघमारी जहांनारा खान ने किया उसकी हार निश्चित है l अब ये तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पाता चलेगा की कोन बनेगा आसनसोल का सांसद? फिलहाल 4 जून तक करें इंतजार l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment