• nagaland state lotteries dear

शिमूल ग्राम के बाद न्यू सिलोनी के लोगों ने जीएम से प्यास बुझाने की लगाई गुहार

आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 62 नम्बर वार्ड कुल्टी के न्यू कॉलोनी के निवासियों ने सैल ग्रोथ के गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया l न्यू क्लोनी के लोगों का कहना हैं की उनलोगों को बीते 10 दिनों से जलपूर्ति नहीं की जा रही हैं, जिस वजह से वेलोग काफ़ी परेशान हैं आज बाध्य होकर जीएम के पास गुहार लगाने आये हैं l दो दिन पहले ही कुल्टी के शिमूल ग्राम के लोगों ने भी पानी की समस्या को लेकर जीएम का दरवाजा खटखटाया था तब उन्हें जो अस्वासन मिला था ठीक वही अस्वासन न्यू कॉलोनी निवासियों को भी मिला की बड़ा प्रोजेक्ट का काम चल रहा हैं वो पूरा होते ही जल संकट नहीं रहेगा फिलहाल डीविसी से जल सप्लाई नहीं हो रहा जिस कारण परेशानी हो रही हैं l येसा ही कुछ दिन आगे शिमूल ग्राम के लोगों को भी कहा गया था तो क्या इं दिनों डीविसी से बात नहीं हुई? ज़ब इस विषय में पूछा गया तो प्रबंधन का जवाब था की प्रोसेस में समय लगता हैं जल्द समस्या का समाधान हो जायेगा फिलहाल नगर निगम और पीएचई के टैंकर से जलपूर्ति किया जा रहा हैं l एकबार फिर अस्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए किन्तु जल्द इनकी समस्या नहीं सुलझी तो आगे और बड़ा आंदोलन हो सकता हैं l

ghanty

Leave a comment