कुल्टी से सत्येंद्र यादव का रिपोर्ट : बराकर शहर के वार्ड नंबर 70 के बीड़ी डंगाल इलाके में तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। वर्षा का पानी घरों में घुस जाने से लगभग दो दर्जन परिवार अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थानों और रिश्तेदारों के घरों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि स्थानीय लोग आसनसोल नगर निगम से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन निगम की ओर से अब तक कोई ठोस सहयोग नहीं मिल पाया है, जिससे लोगों के बीच भारी आक्रोश है।
स्थानीय निवासी अनोखा पासी की दर्दभरी कहानी:
बीड़ी डंगाल के निवासी अनोखा पासी ने बताया कि उनके परिवार में 5 महिलाएं, 4 पुरुष और 10 बच्चे हैं, जो मिलकर संयुक्त रूप से रहते हैं। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि “हर बार जब बारिश होती है, हमारा यही हाल होता है। आसनसोल नगर निगम की ओर से हमें कोई सरकारी सहायता नहीं दी गई है। लगभग एक दर्जन परिवार अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं। बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, पूरी रात हमने मोमबत्ती की रोशनी में गुजारी। चोरी का भी डर है, क्योंकि हम सारे सामान सुरक्षित नहीं निकाल पाए।”
निगम की उदासीनता पर सवाल:
स्थानीय लोगों का कहना है कि आसनसोल नगर निगम की अनदेखी के चलते उनकी परेशानी बढ़ रही है। उनका कहना है कि हर बार बारिश के दौरान यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
पार्षद वकील दास का बयान:
इस संबंध में वार्ड पार्षद वकील दास ने बताया कि “सभी जानकारी आसनसोल नगर निगम के अभियंता सुदामा हाजरा को दी गई है। बारिश रुकने के बाद पानी निकासी का कार्य शुरू किया जाएगा। निगम की ओर से दो कर्मचारियों को हालात का जायजा लेने के लिए भेजा गया है।”
समस्या का स्थायी समाधान कब?
स्थानीय लोगों का सवाल है कि हर बार बारिश के बाद राहत कार्य शुरू करने की योजना बनती है, लेकिन पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधान कब किया जाएगा? आखिर कब तक उन्हें हर बारिश के बाद इस त्रासदी का सामना करना पड़ेगा?