कुल्टी, सत्येंद्र यादव की रिपोर्ट: आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के आदेश पर सोमवार को कुल्टी के वार्ड नंबर 72 के शिवपुर रोड पर स्थित तालाब की सफाई और मरम्मती का कार्य शुरू किया गया। यह कार्य जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर पार्षद और 9 नंबर के बोरोचैयरमेन चैतन्य मांझी के देखरेख में किया गया।
100 साल पुराना तालाब: सफाई के बाद तैयारियां
बोरोचैयरमेन चैतन्य मांझी ने बताया कि यह तालाब लगभग 100 साल पुराना है और फफूंद से भर गया था। अब इसकी सफाई की जा रही है ताकि छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। घाट बनाए जा रहे हैं, और सड़क की मरम्मती भी की जा रही है ताकि व्रतियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि “हम रास्ते और घाट पर बिजली की समुचित व्यवस्था कर रहे हैं और पंडाल का निर्माण भी करवाया जा रहा है।”
छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं
मांझी ने यह भी बताया कि शिवपुर तालाब पर कालेज रोड, डीभीसी कॉलोनी, शिवपुर गांव, बिजली विभाग पाड़ा, थाना मोड़ समेत लगभग एक दर्जन बस्तियों के लोग छठ का त्यौहार मनाते हैं। इस अवसर पर व्रतियों के लिए पेयजल और मेडिकल सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।
सफाई और स्वास्थ्य के लिए विशेष ध्यान
तालाब के चारों तरफ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है ताकि स्वच्छता बनी रहे। इस कार्य में नियामतपुर बोरो कार्यालय के सेनेटरी इंस्पेक्टर शान्तनु महापात्र, सफाई विभाग के सुपरवाइजर मृत्युंजय आचार्य, तपन बाउरी, श्यामल घोष, मिलन मंडल, जितु यादव, रविंद्र साव, गणेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
भविष्य की योजनाएं
इस वर्ष, छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारियों के तहत माइकिंग की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि भीड़ को सुचारु रूप से संभाला जा सके। यह प्रशासन की ओर से एक सकारात्मक पहल है, जो समुदाय के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।