एक युवती का अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोप l घटना आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत दिलदार नगर इलाके की है l युवती के पिता ने शिकायत की कि उनकी बेटी कल नर्स ट्रेनिंग के लिए गई थी लेकिन घर नहीं लौटी और पिता को किसी युवक ने फोन किया फिरौती के लिए पांच लाख चाहिए l उसके बाद पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई l बताया जा रहा है की पुलिस ने घटना की जांच के दौरान युवती को कोलकाता से बरामद किया l मंगलवार को युवती को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया l सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है फिलहाल पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है l और अपहरण की रहस्य को सुलझाने में जुटी है l











