City Today News

कुल्टी में धूमधाम से बेगुनिया बाजार काली पूजा का विसर्जन, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब!

कुल्टी के सिद्धेश्वर मंदिर रोड के बेगुनिया बाजार में रविवार देर शाम बेगुनिया व्यवसाय समिति द्वारा आयोजित काली पूजा का भव्य विसर्जन समारोह आयोजित किया गया। मूर्ति विसर्जन के दौरान स्थानीय लोगों ने गुलाल खेलकर माता को भावभीनी विदाई दी, जो इस अनोखे आयोजन का आकर्षण रहा। सैकड़ों श्रद्धालु बैंड-बाजे की धुन पर झूमते हुए नाली पाड़ा के तालाब तक पहुंचे, जहां मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

इस अवसर पर शकर शर्मा, बाबू कर, राजा चौधरी, सीताराम अग्रवाल, झुम्पा दत्ता, चाइना लाहा, काकुली लाहा, सविता सिंह, बौनी लाहा, रीता दे, रबि दे समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पूजा आयोजन में हर उम्र के लोगों का जोश और भक्ति साफ झलक रही थी। विसर्जन समारोह ने बेगुनिया बाजार और आस-पास के इलाके में उत्साह और श्रद्धा का माहौल पैदा कर दिया।

City Today News

ghanty

Leave a comment