ब्लास्टिंग का दंस झेल रहें ग्रामीणों से मिलने पंहुचे जीतेन्द्र तिवारी

आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी शनिवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बीजपुर गांव दक्षिण बाउरी पाड़ा इलाके में पहुंचे । इस क्षेत्र में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के एक प्रोजेक्ट की वजह से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां पर हो रहे लगातार ब्लास्टिंग के कारण उनके घरों को नुकसान पहुंच रहा है‌ । जितेंद्र तिवारी ने इलाके के लोगों के साथ बात की और उनके घरों को ब्लास्टिंग की वजह से हो रहे नुकसान का निरीक्षण किया इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यहां पर जो प्रोजेक्ट बनाया गया है उसकी वजह से यहां के लोगों को परेशानी हो रही है ।इसको लेकर टीएमसी नेताओं को कोई मतलब नहीं है लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे और भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी किसी को भी गरीब लोगों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी उन्होंने कहा कि यहां पर कितने घरों को नुकसान पहुंचा है उसकी एक सूची तैयार की जाएगी और इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे

ghanty

Leave a comment