सोमवार को आसनसोल के गोधूलि मोड़ स्थित माता काली मंदिर पहुंचे पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी। वहां उन्होंने मां काली की पूजा आराधना की।
पूरे देश में भाजपा के 400 से ज्यादा सीट लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर उन्होंने मा से प्रार्थना की l इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, समर्थक वहां उपस्थित थे। आगामी लोकसभा चुनाव में आसनसोल में भारी मतों से बीजेपी को जीत दिलाने के लिए सभी ने मां काली से प्रार्थना की। जब जीतेंद्र तिवारी से सवाल किया गया कि क्या होगा आसनसोल में, तो उन्होंने उतर दिया कि जो भी होगा आसनसोल के लिए अच्छा ही होगा। आसनसोल से तृणमूल उमीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी 150 या 175 में ही निपट जाएगी। इस सवाल पर श्री तिवारी ने कहा कि दो महीने बाद जब शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से वापस जाएंगे तो उस समय भी हंसते-हंसते जाएं, स्वस्थ रहें, अच्छे रहें। वैसे आज सोमवार को सुभेन्दु अधिकारी और सुसांतो मजुमदार के दिल्ली जाने की ख़बर पाई जा रही है और लोगों का अनुमान है कि आज हो सकता है बंगाल के बची बाकी सीटों के लिए प्रत्याशी के नामों पर जे पी नड्डा से चर्चा होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आसनसोल से भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जायेगी।