City Today News

monika, grorius, rishi

पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने प्रेस वार्ता कर नगर निगम के आरती जाहिर किया गुस्सा, कहा हर क्षेत्र में नगर निगम विफल

मंगलवार आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर आसनसोल नगर निगम की विफलता गिनवाई l उन्होंने कहा आसनसोल नगर निगम हर क्षेत्र में असफल हुई है l विशेष कर जलपूर्ति करने में पूरी तरह से ये बोर्ड फेलियर साबित हुई है l उन्होंने कहा में भी 5 वर्ष मेयर था और 5 वर्ष चेयरमैन मेरे समय एक भी बार कंही जल के लिए रोड ब्लॉक नहीं किया ना ही किसी ने आ कर हुंसे शिकायत की कि पानी कि समस्य है किन्तु ये नई बोर्ड बनाने के बाद प्रत्येक दीन आपको जल संकट से जूझना पड़ रहा है l आप किसी भी इलाके में जायेगा 10 लोगों से बात करेंगे तों 6 लोग जरूर शिकायत करंगे कि पानी नहीं मिल रही या मिल भी रही तों पर्याप्त मात्र में नहीं मिल रही है l हालांकि हमारे समय जो व्यवस्था थी आज भी वही है, जो अधिकारी थे आज भी वही है, हमारे वक़्त अमृत योजना का प्रथम किस्त मिला था आज उन्हें दूसरा किस्त मी गया है l उस वक़्त 24 घंटा लोग पानी पाये उसके लिए एक स्कीम बनाया गया था जिसका 90% कम्पलीट होब्ग्य था l आर टी आई के जरिये 2 वर्ष आगे नगर निगम ने कहा था, बस कुछ कार्य बाकि है उसके होते ही जल संकट नहीं रहेगी l आज 24 घंटा तों दूर कि बात है लोग जो समय पर पानी पाते थे आज वो भी मिलना मुश्किल हो गया है l गर्मी में जलापूर्ति के लिए तैयारी सितकाल से शुरू करना पड़ता है l प्रथम वर्ष लगा नये है चीजों को समझने में वक़्त लगेगा, लेकिन आज तीसरा वर्ष भी हाल बदतर ही होता जा रहा है l इसका साफ मतलब है कि या तों करने कि इक्षा नहीं है या फिर करने कि योग्यता नहीं है l इसके अलावा जितेन्द्र तिवारी ने कई बिषयो को लेकर नगर निगम को घेरा l आज ये अवस्था हो गया कि, कई फ्लैट में लोग पानी खरीद कर पी रहें है l ऐसा कभी हमने कभी कल्पना भी नहीं कि थी कि पानी खरीदकर पीना पड़ेगा l आज ये अवस्था है कि लोग जब बिरोध प्रदर्शन कर रहें तों नेता उनसे मिलने नहीं जा रहें इंजीनियर को भेजा जा रहा और वो मार खा रहें है l मेरा सवाल है कि इंजीनियर को मरने कि हिम्मत लोग कंहा से कर रहें इसका साफ मतलब है वंहा के पार्षद का वंहा के लोगों पर कंट्रोल नहीं है l पार्षद को लोग वैल्यू नहीं देते l लोगों कि बात नहीं सुनेंगे सिर्फ जोर जबरजस्त वोट जीत कर बोर्ड बनाएंगे और कारपोरेशन नहीं चला पाएंगे l

City Today News

monika and rishi

Leave a comment