कुल्टी : शहर के मनबड़िया स्थित शिलपांचल के वरिष्ठ पत्रकार लगभग 73 वर्ष केके सिन्हा [लालाजी] पिछले कई दिनो से अस्वस्थ है l जिसे लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र तिवारी गुरुवार की देर शाम को उनके आवास पर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्के साथ पार्षद गौरव गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।
पत्रकार केके सिन्हा का हालचाल पूछने के दौरान जितेंद्र तिवारी ने कहां कि आसनसोल या दुर्गापुर मे किसी वरिष्ठ चिकित्सक से इलाज करवाये और चिकित्सा से संबंधित सभी कागजात मुझे दे। हरसंभव मेरा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहां सीएमसी मद्रास में इलाज के दौरान जो बाते चिकित्सक द्वारा कहीं गई है। वे सभी कागजात लेकर साथ में जाय। जिससे चिकित्सक को इलाज करने में सहुलियत हो सके। मालूम हो के के सिन्हा विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्र में काम करने के अलावा आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं और एक सम्मानित पत्रकार भी हैं। पिछले 45 शालों से पत्रकारिता करते हुए भी करोनाकाल में भी कइ लोगों को आथिर्क सहयोग किए और कइ पत्रकारों को भी हरसंभव मदद किए। इस दौरान रामेश्वर भगत ,किशोर साव,अमरदीप भगत ,बबलू भगत , संजीब यादव ,सुरेंद्र यादव,अनोज यादव ,सुरजीत यादव , करण यादव समेत शहर के कइ लोग उपस्थित थे।