City Today News

monika, grorius, rishi

जितेंद्र तिवारी दल बल के साथ भाजपा प्रत्याशी अहलुवालिया को लेकर किया प्रचार

IMG 20240419 161922

तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए आज पहली बार भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलुवालिया, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के साथ रैली में निकले l शुक्रवार कुल्टी के डिसरगढ़ कार्यालय से बाइक रैली निकाल कर मां छिन्नमास्तिका मंदिर पंहुचे और पूजा किया l इसके बाद रैली निकाल कर शहर का परिक्रमा किया l प्रचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते बन रहा था l पूरा इलाका भगवामय हो चुका था l
इस दरमियान भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति है l विकसित भारत की नीति है l आर्थिक रूप से मजबूत भारत के नीति है l तो दूसरी तरफ तुष्टिकरण की राजनीति है l कटमनी है, महिलाओं पर अत्याचार की राजनीति है l महिलाओं की तस्करी की राजनीति है l जमीन हड़पने की राजनीति है और लोगों को इन दो विचारधाराओं में से एक विचारधारा को चुनना है l उनको पूरा भरोसा है कि लोग सही चुनाव करेंगे l सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि आज उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छिन्नमस्ता मंदिर में पूजा अर्चना की और मां से प्रार्थना की, की इस बार के चुनाव में लोग, कम से कम अपना वोट अपनी मर्जी से दे सके। वहीं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा की, प्रत्येक लोकसभा में कमल छाप ही हम लोगों का प्रत्याशी है l हम लोगों के बीच एक अनुभवी प्रत्याशी मिला है जिसे लेकर हम लोगों में खुशी है l पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर की कुल्टी में भाजपा प्रत्याशी के रैली में विरोध, वही कल कर्मी सभा में मारपीट l ऐसा लगता नहीं कि भाजपा में आपसी मनमुटाव है? जितेंद्र तिवारी ने जवाब दिया कि कल जो घटना हुआ दरअसल वह युवाओं में अपने प्रत्याशी के प्रति ज्यादा आकर्षण के कारण हुआ सभी लोग चाहते हैं कि अपने प्रत्याशी के करीब जाएं, उनका साथ निभाये इस होड में आपस में लोग भिड़ गए, हालांकि तृणमूल कांग्रेस में ऐसा नहीं है l प्रत्याशी के कोई नजदीक जाना नहीं चाहता l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment