आसनसोल में दुर्गापूजा से पहले होगी जेडीयू की बड़ी बैठक, विजय सिंह ने किया ऐलान!

unitel
single balaji

कुल्टी से सत्येंद्र यादव के रिपोर्ट : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन को पश्चिम बंगाल राज्य कमिटी का पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने पर बुधवार को जेडीयू के पश्चिम बंगाल उपाध्यक्ष और कुल्टी निवासी विजय कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर राज्य में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

विजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पटना मुख्यालय में पश्चिम बंगाल के राजनीतिक हालात पर जेडीयू की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कहकशां परवीन, पूर्व राज्य अध्यक्ष अमिताभ दत्ता, कोलकाता हाईकोर्ट के अधिवक्ता और राज्य सदस्य नुरुल होदा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा, और राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर की उपस्थिति में पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति और पार्टी के भविष्य की दिशा पर चर्चा की गई।

विजय सिंह ने जानकारी दी कि दुर्गापूजा से पहले आसनसोल में राज्य कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सदस्यता अभियान और राज्य कमिटी के चुनाव पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही, आसनसोल और पुरूलिया में भी सांगठनिक बैठकें और जनसभा का आयोजन किया जाएगा।

बैठक के दौरान कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। नुरुल होदा ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर ममता बनर्जी सरकार की कड़ी आलोचना की और मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।

ghanty

Leave a comment