City Today News

monika, grorius, rishi

कुल्टी के बेगुनिया बाजार में 10 लाख के बजट से बनेगा अद्वितीय दुर्गापूजा पंडाल!

कुल्टी से सत्येंद्र यादव के रिपोर्ट : बेगुनिया बाजार स्थित बेगुनिया सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी द्वारा बुधवार को खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 99 वर्षीय वरिष्ठ पुरोहित कालीदास चटर्जी ने विधिवत मंत्रोचारण के साथ पूजा संपन्न कराई।

दुर्गामंदिर परिसर को गंगाजल से शुद्धिकरण करने के बाद गौमाता के गोबर से लेप किया गया, जिससे पूजा स्थल को पवित्र बनाया जा सके।

बेगुनिया सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी के सचिव पीनू चटर्जी ने जानकारी दी कि यह पूजा इस साल अपने 78वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। पूजा की तैयारी जोरों पर है, और इस वर्ष का पूजा पंडाल हाथीदांत की अद्वितीय कला को दर्शाएगा, जिसका बजट लगभग दस लाख रुपये रखा गया है।

पूजा के दौरान बेगुनिया बाजार में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, स्थानीय पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन भी दिया गया है। साथ ही बराकर ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है, ताकि पूजा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष हराधन मंडल, बबाई घोष, मधुसूदन घोष, काजल घोष, मनहर मुखर्जी, सोमनाथ दे, सुब्रत घोष, बाबू प्रमाणिक, शंकर भगत, महादेव प्रमाणिक समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment