City Today News

इस्को द्वारा शिव मंदिर के स्थान पर गोडाउन बनाने का स्थानियों लोगों ने किया कार्य ठप

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान के बर्नपुर टाउनशिप में मुक्ता दल जंक्शन के पास आईएसपी सेल की जमीन पर गोदाम शोरूम के निर्माण में स्थानीय लोग बाधा डाल रहे हैं। उनका कहना है कि इलाके में एक शिव मंदिर है l वहीं उस क्षेत्र में हर साल गणेश पूजा का आयोजन किया जाता है l इस्को उस मंदिर को तोड़कर वहां निर्माण कराना चाहता है l साथ ही वह मंदिर बनाने का वादा भी मानने को राजी नहीं हो रहे हैं l इसलिए उन्होंने काम बंद कर दिया l उनकी मांग है कि ISCO अधिकारी पहले उस जगह पर मंदिर बनाएं, तभी वे आवश्यकतानुसार भवन का निर्माण कर सकेंगे। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक काम बंद रहेगा l बुधवार को स्थानीय लोगों के विरोध के बाद इस्को अधिकारी वापस चले गये l

City Today News

ghanty

Leave a comment