आसनसोल तृणमूल समर्थित ट्रांसपोर्ट यूनियन आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलुवालिया के नेतृत्व में आसनसोल सिटी बस स्टैंड में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 111 छठवर्तियों को छठ सामग्री प्रदान किया गया l यँहा अक्सानसोल नगर निगम के उपमेयर सह आईएनटीटीयूसी जिला सभापति अभिजीत घटक के हाथों सभी छठवर्तियों को छठ सामग्री प्रदान किया गया l आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलुवालिया ने बताया कि हमलोग प्रति वर्ष सभी बस कर्मियों के परिवार जो छठ करते है उनको ये सामग्री देते है l इसबार 111 परिवार को दिया गया l