City Today News

monika, grorius, rishi

घने जंगल से काटे जा रहे हैं पेड़, 22 मौजा के आदिवासियों का विरोध

IMG 20240529 143641

सालानपुर : घने जंगल से काटे जा रहे हैं पेड़, घने जंगल के अंदर वन विभाग के अधिकारियों के सामने 22 मौजा के आदिवासी और खेरवाल महल के आदिवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया l आसनसोल के निकट मैथन से सटे इलाके में गहरे वन क्षेत्र से बिना अनुमति के पेड़ काटे जा रहे हैं l आदिवासी समुदाय के लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये पेड़ वन विभाग के अधिकारियों के लाभ के लिए काटे जा रहे हैं l आसनसोल के हदला इलाके में घना जंगल है और इस जंगल के आसपास आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं l

IMG 20240529 143630

वे लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे हैं l अंत में आदिवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनके सामने ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जिस इलाके में पेड़ काटे जा रहे थे, वहां घने जंगल में घुसकर राजीव मुर्मू नाम के एक व्यक्ति को कार्यालय कर्मियों के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया l जंगल में पेड़ों की कटाई देखने के लिए उन्होंने कहा कि चिंता माझी नाम का एक व्यक्ति यह काम कर रहा था l उनके साथ बिमल गोराई और जाकिर अंसारी भी थे l

IMG 20240529 143657

उन्होंने इलाके में पार्क और कॉटेज बनाने के लिए यह जमीन खरीदी थी l उनके आदेश पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही कल्याणेश्वरी चौकी की पुलिस मौके पर मौजूद है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment