• nagaland state lotteries dear

एनटीएस थाने की पुलिस ने किया अवैध पटाखो का जखीरा बरामद, पांच गिरफ्तार

दुर्गापुर के एनटीएस थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बाजार में बेचे जाने से पहले करीब 350 किलोग्राम पटाखा जब्त कर लिया l वहीं पुलिस ने इन शब्दबाज़ी को बेचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है l पता चला है कि मंगलवार दोपहर से ही कई इलाकों में बिक्री के लिए प्रतिबंधित शब्दबाज़ी रखे जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस हरकत में है l इसके बाद एनटीएस थाने के ओसी मानव घोष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने तलाशी ली और सभी पटाखा को अवैध रूप से बेचे जाने से पहले ही जब्त कर लिया l मालूम हो कि इस दिन उन्होंने विधाननगर चौकी के आईएस के रियाजुद्दीन के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता के साथ अंजाम दिया था l पर्यावरणविदों का मानना ​​है कि कालीपूजा से पहले पुलिस के इतने बड़े पैमाने के ऑपरेशन से शोर के राक्षस से थोड़ी राहत मिलेगी l ज्ञात हो कि इन पटाखा की कीमत लगभग कई लाख रुपये है, जिसे कई दुकानदारों ने इस काली पूजा के दौरान बेचने के लिए गलत तरीके से संग्रहित किया था। इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने यह ऑपरेशन चलाया l प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक वे प्रतिबंधित शब्दबाज़ी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेंगे l

ghanty

Leave a comment