City Today News

monika, grorius, rishi

कोयला तस्करी मामला: दो दिन पहले दाखिल हुई दूसरी चार्जशीट, आसनसोल सीबीआई कोर्ट में आज आरोप गठन, 7 नए लोगों के नाम शामिल

आसनसोल : बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसी सीबीआई बुधवार को आरोप तय करने जा रही है। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती का ऐसा आदेश है l हालांकि, मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के वकील बुधवार की चार्जशीट को लेकर संशय में थे । इस बीच, आज सुबह से ही आसनसोल विशेष सीबीआई अदालत में चार्जशीट में शामिल आरोपियो को आते हुए देखा गया l यँहा सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये है l अदालत में पेश होनेवालो में कई बड़े चेहरे शामिल है l कोयला कारोबारी से लेकर इसीएल के अधिकारी, वर्तमान जिएम, पूर्व जिएम और सुरक्षा अधिकारी भी शामिल है l आज सुनवाई के बाद अधिवक्ता अभिषेक मुख़र्जी ने कहा कि आज अनूप माझी के डेट था उन्होंने कोर्ट में हाजरी दी और सीबीआई ने नया स्प्लमेंट्री दिया था l वंही अगली तारीख 9 अगस्त को तय हुई है l चार्ज गठन को लेकर उन्होंने कहा आज चार्ज गठन नहीं हुआ l उन्होंने कहा आज प्रायः सभी लोग उपस्थित थे l सभी का डेट बढ़ा दिया गया है l उन्होंने कहा चार्जशिट में आगे 43 लोग थे l नया 7 लोगों के नाम जोड़े गये है l नये 7 लोगों को पुराना सहित 2 कॉपी दिया गया है और बाकि 43 लोगों को नये कॉपी दिया गया l उन्होंने कहा सीबीआई ने नया 7 लोगों का चार्जशिट दाखिल किया है उनको ना देखें हम आगे नहीं बढ़ सकते l

IMG 20240703 110628


आरोप तय होने से ठीक दो दिन पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने सोमवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में मामले की दूसरी पूरक या अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल की। सीबीआई और कोर्ट सूत्रों के मुताबिक, दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में 7 नए नाम शामिल किये गये हैं l जिनमें से 5 लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है l ये पांचों फिलहाल सीबीआई की हिरासत के बाद आसनसोल जेल में हैं l ये 5 हैं नरेश कुमार साहा, अश्विनी कुमार यादव, अमित कुमार धर, बापी उर्फ ​​सीमांत ठाकुर और विद्यासागर दास l

IMG 20240703 110830

बताया जा रहा है की कई पन्नों की दूसरी पूरक चार्जशीट में सीबीआई ने जांच की प्रगति का खाका खींचा है l बताया जा रहा है कि इन 7 लोगों की भूमिका को उजागर किया गया है l मालूम हो कि 2021 में नरेश कुमार साहा ईसीएल मुख्यालय में जीएम यानी जनरल मैनेजर सेफ्टी थे l वर्तमान में, वह मुख्यालय में औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग या आईईडी के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।

IMG 20240703 110737

एक अन्य आरोपी अश्विनी कुमार यादव अवैध कोयला कारोबार से जुड़ा है। सीबीआई का दावा है कि उनके नाम पर अवैध कोयला कारोबार का मामला है l इन दोनों को 21 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था l कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने मंगलवार 25 जून को ईसीएल के कुन्स्तोरिया क्षेत्र के पूर्व जीएम अमित कुमार धर और दो कोयला व्यापारियों बापी उर्फ ​​सीमांत ठाकुर और विद्यासागर दास को गिरफ्तार किया था l उन्हें निज़ाम पैलेस में बुलाया गया।
इसके आलावा जयदेव मंडल, गुरुपद माझी, रत्नेश वर्मा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था l ईसीएल के कार्यवाहक अध्यक्ष और निदेशक संचालन सुनील कुमार और सीआईएसएफ इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। कुल मिलाकर सीबीआई ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है l इनमें से 11 किसी न किसी रूप में ईसीएल से जुड़े हैं l

IMG 20240703 110813


लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी सीबीआई कोयला तस्करी मामले में सक्रिय भूमिका निभाती नजर आ रही है l अब इंतजार 9 अगस्त का है उस दिन क्या होगा l

City Today News

monika and rishi

Leave a comment