आसनसोल शहर का मुख्य सड़क हॉटन रोड और एस बी गोराई रोड में जाम मानो अब आम बत हो गइ हैं l लोग घंटो सड़क जाम में फंसे रहते हैं और इसलिए उनका अपने गांतव्य तक समय पर पंहुचना कभी संभव नहिबो पाता l आसनसोल के इन सड़को पर जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण और टोटो ऑटो की बेतहासा बढ़ोतरी मानी जा रही हैं l प्रशिद्ध व्यवसाई सह समाजसेवी सुब्रतो घाँटी उर्फ़ मिठू घाँटी ने कहा की इं सड़को पर गाड़ी लेकर निकलना तो दूर अब पैदल चलना मुस्किल हो गया हैं l उन्होंने कहा नगर निगम को देखना चाहिए, ईन जगह पर विशेष ध्यान देना चाहिए l जिस तरह अतिक्रमण बड़ा हैं इसे साफ करना चाहिए l आज हॉटन रोड, गोराई रोड या घांटी गली सभी जगह अतिक्रमण किया गाया हैं l
आज स्कूल के बच्चे हो, इमरजेंसी गाड़ी हो, दमकल हो, एम्बुलेंस हो सभी को परेशानियोंबका सामना करना पड़ता हैं l ये सब को नगर निगम को देखना चाहिए और ट्रैफिक पुलिस को इन ऑटो टोटो पर ध्यान देना चाइये l आज इन रास्तो पर निकलना आतंक का विषय बन गया हैं l वैसे आपको बता दे ये सड़क आसनसोल का हृदय स्थल हैं, इन सड़को से ही गुजर कर जिला अस्पताल जाया जाता हैं l और कई सारे स्कूल कई सरकारी गैर लसरकारी संस्था इन्ही सड़को के किनारे बसें हैं l