आसनसोल का मुख्य मार्ग हॉटन रोड और एस बी गोराई रोड से कब हटेगा जाम?

आसनसोल शहर का मुख्य सड़क हॉटन रोड और एस बी गोराई रोड में जाम मानो अब आम बत हो गइ हैं l लोग घंटो सड़क जाम में फंसे रहते हैं और इसलिए उनका अपने गांतव्य तक समय पर पंहुचना कभी संभव नहिबो पाता l आसनसोल के इन सड़को पर जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण और टोटो ऑटो की बेतहासा बढ़ोतरी मानी जा रही हैं l प्रशिद्ध व्यवसाई सह समाजसेवी सुब्रतो घाँटी उर्फ़ मिठू घाँटी ने कहा की इं सड़को पर गाड़ी लेकर निकलना तो दूर अब पैदल चलना मुस्किल हो गया हैं l उन्होंने कहा नगर निगम को देखना चाहिए, ईन जगह पर विशेष ध्यान देना चाहिए l जिस तरह अतिक्रमण बड़ा हैं इसे साफ करना चाहिए l आज हॉटन रोड, गोराई रोड या घांटी गली सभी जगह अतिक्रमण किया गाया हैं l

IMG 20241223 125232

आज स्कूल के बच्चे हो, इमरजेंसी गाड़ी हो, दमकल हो, एम्बुलेंस हो सभी को परेशानियोंबका सामना करना पड़ता हैं l ये सब को नगर निगम को देखना चाहिए और ट्रैफिक पुलिस को इन ऑटो टोटो पर ध्यान देना चाइये l आज इन रास्तो पर निकलना आतंक का विषय बन गया हैं l वैसे आपको बता दे ये सड़क आसनसोल का हृदय स्थल हैं, इन सड़को से ही गुजर कर जिला अस्पताल जाया जाता हैं l और कई सारे स्कूल कई सरकारी गैर लसरकारी संस्था इन्ही सड़को के किनारे बसें हैं l

ghanty

Leave a comment