City Today News

monika, grorius, rishi

लक्ष्मी भंडार में पैसा रोकने की धमकी, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत

IMG 20240515 131015

अंडाल : अंडाल में महिला-पुरुषों ने तृणमूल कार्यकर्ता के घर को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया l आख़िरकार तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से मांगी माफ़ी l लोकसभा चुनाव सोमवार को ही ख़त्म हुआ है l पश्चिम बर्दवान जिले में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। इसके बाद एक तृणमूल कार्यकर्ता द्वारा लक्ष्मी भंडार से पैसा वापस लेने की धमकी देने की शिकायत की गयी़ l गांव के बाउरी पाड़ा के सभी महिलाएं व पुरुष आरोपित तृणमूल कार्यकर्ता के घर के पास जमा हो गये और विरोध प्रदर्शन किया l

IMG 20240515 131004

घटना मंगलवार को रानीगंज विधानसभा के अंडाल थाना अंतर्गत धनदारडीही गांव के बाउरी पाड़ा में घटी l इस दिन गौतम गोराई नाम के एक तृणमूल कार्यकर्ता ने धमकी दी, ऐसी शिकायत ग्रामीणों ने की थी l ये धनदारदिही गांव के रहने वाले हैं l और इलाके में तृणमूल के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते हैं l बताया जा रहा है कि उन्होंने उस गांव के बाउरी पाड़ा में महिलाओं के लिए राज्य सरकार की परियोजना लक्ष्मी भंडार को बंद करने की धमकी दी। गौतम गोराई कहते हैं कि पता चल गया कि किसने किसे वोट दिया, इसलिए अब से इस गांव के सभी लक्ष्मी भंडार बंद रहेंगे l चुनाव के बाद ऐसी धमकियों को देखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उच्च वर्ग का समर्थन नहीं मिला होगा, अन्यथा गौतम बाबू ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं करते l उन्होंने सबको बताया गौतम गोराई को आकर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए l इस घटना के बाद आज गांव वालों ने एकजुट होकर आरोपी गौतम गोराई के घर को घेर लिया और भारी विरोध प्रदर्शन किया l उनकी एक ही मांग है कि गौतम बाबू उनके सामने आएं और सभी से माफी मांगें l उन्हें भविष्य में इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, अन्यथा ग्रामीण अन्य कदम उठाएंगे l घटना की सूचना मिलने के बाद अंडाल थाने की पुलिस मौके पर पंहुची l पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपी गौतम गोराई ने ग्रामीणों के सामने माफी मांगी l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment