गंगासागर में राजस्थान के श्रद्धालुओं ने की ममता बनर्जी की तारीफ

आसनसोल: गंगासागर मेले में स्नान करने पहुंचे राजस्थान के श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। श्रद्धालुओं का कहना है कि बंगाल सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए जो सुविधाएं दी हैं, वह पूरे देश के लिए मिसाल हैं।

राजस्थान के मथुआ जिले से आई श्रद्धालु सीना सैनी ने कहा,
“जैसे ही हमने बंगाल की सीमा में प्रवेश किया, हमें भव्य स्वागत मिला। फूल-मालाओं से अभिनंदन हुआ, और जब मेरी तबीयत खराब हुई तो तुरंत दवा और आराम की व्यवस्था की गई। यह सब देखकर हमें घर जैसा अनुभव हो रहा है।”

Screenshot 2025 01 11 190112

राजस्थान के अल्वा से आए श्रद्धालु गुजर पनवा ने कहा,
“गंगासागर में शौचालय, चेंजिंग रूम, चाय-पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतरीन हैं। यह प्रबंधन किसी कुम्भ मेले से कम नहीं। ममता बनर्जी की सरकार ने जो इंतजाम किए हैं, वह सराहनीय हैं।”

बंगाल सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए की विशेष व्यवस्था

Screenshot 2025 01 11 190132

गंगासागर तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए कालीपहाड़ी में आसनसोल नगर निगम ने विशेष इंतजाम किए हैं। बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार और उनके पार्षदों ने तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर अनुभव देने का हरसंभव प्रयास किया है।

श्रद्धालुओं ने कहा कि बंगाल सरकार की यह व्यवस्था पूरे देश में मिसाल कायम कर रही है।

ghanty

Leave a comment