City Today News

monika, grorius, rishi

फतेहपुर के धर्मराज काली मंदिर में चल रहे विवाद पर आखिरकार मंदिर के पुरोहित के पक्ष में फैसला आ गया

IMG 20240313 184617

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 57 में स्थित फतेहपुर ग्राम में पिछले दस महीनों से धर्मराज काली मंदिर में चल रहे विवाद पर आखिरकार आसनसोल जिला अदालत ने मंदिर के पुरोहित संतोष पंडित के पक्ष में फैसला सुना दिया है, जिस फैसले में अदालत ने मंदिर की चाबी मंदिर के पुरोहित संतोष पंडित को सौंपने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अंतर्गत बुधवार को आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी फतेहपुर ग्राम पहुँची और पुलिस ने इलाके के रहने वाले एक पक्ष को मंदिर की चाबी मंदिर के पुरोहित संतोष पंडित को सौंपने के लिये अपील की पर उस पक्ष ने पुलिस की बात नहीं मानी और चाबी यह कहकर नहीं दी कि मंदिर के 16 आना कमिटी के अध्यक्ष के पास चाबी है। वह जबतक नहीं आते तबतक चाबी नहीं मिल सकती। चाबी उनके पास ही रहती है। ऐसे में पुलिस ने धर्मराज से फोन पर संपर्क किया। धर्मराज ने उन्हें कहा कि उनके पास अदालत का ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, कि वह मंदिर की चाबी मंदिर के पुरोहित संतोष पंडित को दें। इसके आलावा उनका यह भी दावा था कि संतोष पंडित न तो मंदिर के 16 आना कमिटी से जुड़े हैं, और न ही मंदिर से उनका कोई लेना देना है l बावजूद इसके वह जबरन मंदिर में अपना कब्ज़ा झूठे कागजात के तहत जमाना चाहते हैं। ऐसे में मंदिर के पुरोहित संतोष पंडित ने भी यह दावा किया है कि काशीपुर के राजा ने उनको उक्त जमीन दान में दी थी l उक्त मंदिर वर्षों पुराना है l मंदिर का 2010 में पूर्ण निर्माण का कार्य हुआ था l जिसके बाद से लगातार मंदिर में माँ काली के अलावा अन्य तमाम देवी देवताओं की पूजा और अन्य अनुष्ठान होता है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment