City Today News

रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र पंहुची भाजपा विधायक ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताई

रानीगंज : स्पंज आयरन फैक्ट्री से प्रदूषण फैल रहा है l इसकी शिकायत मिलने के बाद बीजेपी विधायक अग्निमित्र पाल ने शनिवार को आसनसोल के रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र का दौरा की l उन्होंने रानीगंज में फैल रहे प्रदूषण को लेकर फैक्ट्री के अधिकारियों से भी बात की l स्थानियों की शिकायत है कि मंगलपुर के औद्योगिक क्षेत्र में कई स्पंज आयरन फैक्ट्रियों से प्रदूषण फैल रहा है l आसनसोल दक्षिण से बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल दौरे पर आईं और उन्होंने फैक्ट्रियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया l उन्होंने शिकायत की कि फैक्ट्रियां प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मशीनों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करती हैं, इसलिए यह प्रदूषण फैल रहा है l मंगलपुर इलाके में पेड़ों की हरी पत्तियां काली पड़ गई हैं l अग्निमित्र पाल का दावा है कि अगर आने वाले दिनों में प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं किया गया तो यह मामला केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा l ज्ञात हो कि कल ही राज्य प्रदुषण नियंत्रण विभाग के ओएसडी सुब्रतो घोष ने आसनसोल में बैठक की थी और कहा था कि बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए कई कारखानो को बंद कर दिया गया हैं l साथ ही फैक्ट्रीयो के मालिकों को चेतावनी दी गई हैं l मालूम हो की अधिकतर फैक्ट्रीयों में प्रदुषण कम करनेवाले मेशीन को रात के वक़्त नहीं चलाया जाता हैं l ताकि बिजली की खपत कम हो l इसपर अधिकारियो को ध्यान देने की जरुरत हैं l

City Today News

ghanty

Leave a comment