City Today News

नेताजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से बर्नपुर नवजवान क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर

बर्नपुर नवजवान क्लब के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है l नेताजी आई अस्पताल रामचंद्रपुर के डॉक्टर द्वारा जाँच किया जा रहा है l यँहा निशुल्क ऑप्रेशन भी किया जा रहा है l क्लब द्वारा लगातार 2 वर्षो में 5 शिविर लगाया गया है l क्लब के संपादक उत्तपाल सेन ने कहा की ज़ब भी डॉक्टर्स द्वारा समय प्राप्त होता है हमलोग एक महीने से प्रचार करते है l जो लोग आते है यँहा उनकी जांच की जाती है उसके बाद जिन्हे ऑप्रेशन की जरुरत होती है उन्हें एक समय दिया जाता है l उस दिन यँहा से गाड़ी उन्हें नेताजी अस्पताल ले जाती है वंहा ऑप्रेशन किया जाता है, उसके बाद रोगी को गाड़ी से वापस छोड़ दिया जाता है l वंहा इलाज से लेकर खाना सभी कुछ निशुल्क होता है l

City Today News

ghanty

Leave a comment