City Today News

monika, grorius, rishi

विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन एनडीए फिर से सरकार बनाती दिख रही

665ad29fa6cec exit polls 2024 014950521 16x9 1

लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरणों का मतदान संपन्न हो गया l 543 लोकसभा सीटों के परिणाम ई वीं एम में कैद हो गए हैं l अब लोगों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है l क्या देश में तीसरी बार मोदी सरकार आने वाली है या फिर कुछ उलट फेर होगा l विपक्षी गठबंधन आई एन डी आई ए भी इस बार जीत के दावे पेश कर रही है l यह तो 4 जून को ही पता चल पाएगा, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के रिजल्ट सामने आ रहे हैं l सभी चैनलों के एग्जिट पोल के मुताबिक फिर से मोदी सरकार आ रही है l लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही l
एबीपी न्यूज़ के सी वोटरों के हिसाब से एनडीए इस बार 353 से 383 के बीच सीट पाएंगे l वही इंडिया गठबंधन 152 से 182 सीट में सिमट जाएगी l अन्य को 4 से 12 सिट मिलेंगे l
दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल में एनडीए 281 से 350, इंडिया 145 से 201 और अन्य 33 से 49 सिट पा सकती है l
इंडिया न्यूज़ डी डायनेमिक के अनुसार एनडीए 371, इंडिया 125 और अन्य 47 सिट पाएंगे l
इंडिया टीवी सी एन एक्स के अनुसार एनडीए 371 से 401, इंडिया 109 से 139 और अन्य 28 से 38 सीट पा सकती है l
कुल मिलाकर सभी एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए की फिर से सरकार बनती दिख रही है l

IMG 20240601 215349


बात पश्चिम बंगाल की करें तो इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है l पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल से 18 सीट मिली थी, लेकिन इस बार बीजेपी को 24 सीट मिलने का अनुमान है और टी एम सी 17 सीटों में ही सिमट जाएगी l
ये तों थे विभिन्न चैनलों द्वारा किए गए एग्जिट पोल का नतीजा फिलहाल असली हालात 4 जून को ही पता चलेगा l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment