City Today News

monika, grorius, rishi

फॉसबेकी कि और से एजुकेशन एंड स्पोर्ट एक्सलेन्स अवार्ड का आयोजन

आसनसोल के गुजराती भवन में फॉसबेकी कि और से एजुकेशन एंड स्पोर्ट एक्सलेन्स अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का उद्धघाटन आर के मिशन के स्वामी सोमात्मानंद महराज द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया l यँहा मुख्य रूप से स्वामी सोमात्मानंद महराज के अलावा केएनयू वाइस चांसलर डॉ देबाशीष बांधोपाध्याय, एएडीडीए चेयरमैन कवि दत्ता, डॉ अमुटाभा बशु, फाल्गुनी मुख़र्जी, राजीव डालमिया, आर पी खेतान, सचिन रॉय सहित कई गणमान्य लीग उपस्थित थे l इस कार्यक्रम में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया l 10वीं 12वीं के सभी बोर्ड के प्रथम आये छात्र छात्राओं को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया l

IMG 20240704 WA0037

यँहा संस्था के सदस्य सचिन रॉय ने छात्रों के हौसला अफजाई करते हुए कहा है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है हौसला और आत्मविश्वास चाहे जो आत्मविश्वास बरकार रखना चाहिए एक ना एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी l उन्होंने कहा फॉसबेकी एक वाणीजय संस्था है हमारा सामाजिक दाईत्व है, उसी के अंतर्गत यह कार्यक्रम बिगत 3 वर्षो से कर रहें है l आगे नये व्यवसाई उद्योगपतियों को एक कार्यक्रम कर सम्मानित किया जायेगा l वंही उन्होंने कहा पार्वती इंटरनेशनल सोसाइटी की तरफ से 25वीं सालगिरह पर इसबार से जरूरतमंद बच्चों के लिए 25 लाख का स्कालरशिप 100 बच्चों को दिया जायेगा l

City Today News

monika and rishi

Leave a comment