City Today News

monika, grorius, rishi

ईसीएल की हरित पहल, परिवहन में ई-वाहन शामिल

ecl 1

शुक्रवार को ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता द्वारा 16 नए इलेक्ट्रिकल कार वाहन, टाटा कंपनी के टिगोर ईवी मॉडल को कंपनी की परिवहन सेवा में सम्मिलित कर हरित पहल की गई है। ईसीएल मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इन ई-वाहनों की सप्लाई करने वाली कम्पनी टाटा मोटर्स के अधिकारियों ने सीएमडी, ईसीएल को इन वाहनों को औपचारिक रूप से सौंपा, और वाहनों की विशेषताओं की जानकारी भी दी। सर्वप्रथम नये ई-वाहनों के सामने नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना की गयी, इसके बाद इस हरित पहल के प्रतीक स्वरूप सीएमडी, ईसीएल ने स्वयं ई-वाहन को चलाकर भी देखा, जिसे हरी झंडी दिखा कर इस नयी पहल का शुभारंभ किया गया। ईसीएल सतत विकास के लिए हरित और पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था करने जा रही है जिससे कंपनी में ई-मोबिलिटी आएगी, पर्यावरण में कार्बन-डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी तथा सस्ते परिवहन से बचत भी होगी। यहां सीएमडी एवं निदेशकों द्वारा गुब्बारों को उड़ाया गया। इस हरित ऊर्जा पहल रूपक कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) नीलेन्दु कुमार सिंह एवं निदेशक तकनीकी (संचालन) नीलाद्रि रॉय भी उपस्थिति थे, साथ साथ कल्याणजी प्रसाद, विभागीय प्रधान (प्रशासन), सर्वेश कुमार विभागीय प्रधान (विद्युत एवं यान्त्रिकी), व अन्य विभागीय प्रधानों एवं कर्मियों की भी सहभागिता रहीं। कंपनी ने प्रथमतः अपने पूँजीगत व्यय (CAPEX) से ई-वाहन की खरीद की है।

ecl 2

परम्परागत वाहनों की तुलना में इन ई-वाहनों के उपयोग एवं रखरखाव में प्रतिवर्ष कम खर्च आता है। इस हरित पहल से पर्यावरण और कंपनी की आर्थिक बचत पर व्यापक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही कार्बन -डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी जिसका सामाजिक मूल्य अनुमान से अधिक होता है। यह हरित ऊर्जा पहल अनुपम एवं सार्थक है। ईसीएल की यह हरित पहल आत्मनिर्भरता का परिचायक बनेगी और भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम को संबल प्रदान करेगी।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment