मार्कानी दक्षिण पल्ली पूजा समिति दुर्गापुर में बड़े बजट की पूजाओं में से एक है। इस वर्ष की पूजा, उनकी 64वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस साल उनकी पूजा की थीम कर्नाटक का विष्णु मंदिर है। बजट करीब 25 लाख रुपये है l राज्य के सहकारिता एवं पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने शनिवार को दुर्गापुर उपमंडल के शासक सौरभ चट्टोपाध्याय और आसनसोल-दुर्गापुर विकास बोर्ड के अध्यक्ष कबी दत्ता के साथ पूजा मंडप का उद्घाटन किया। पूजा के दरवाजे खुलते ही पटाखे छोड़े गये और ढाक के धुन से लोगों का स्वागत किया गाय।