फूलझोर यूनिवर्सल का पूजा थीम पोस्ट ऑफिस का मंत्री ने किया उद्घाटन

दुर्गापुर के बिग बाज़ार में होने वाली पूजाओं में से एक फुलझोर यूनिवर्सल दुर्गो फेस्टिवल कॉमेडी दुर्गा पूजा है। इस वर्ष की पूजा 33वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। इस साल उनकी थीम पोस्ट ऑफिस है l इस साल की पूजा का बजट 35 लाख रुपये है l

IMG 20241006 100229

राज्य के सहकारिता और पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने शुभो तृतीया पर दुर्गो महोत्सव समिति का उद्घाटन किया, उनके साथ आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद के अध्यक्ष कबी दत्ता, दुर्गापुर के उप-विभागीय शासक डॉ. सौरभ चट्टोपाध्याय और दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन के अध्यक्ष सुभाष मंडल भी शामिल हुए। शुभ तृतीया पर मंडप का दर जनता के लिए खोला गया।

ghanty

Leave a comment