बराकर : डिसरगढ़ झालबागान में पिछले दो दिनों से बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया l पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी विधानसभा अंतर्गत डीशरगढ़ क्षेत्र के झालबागान इलाके में सोमवार दोपहर से मंगलवार रात तक बिजली कटौती के कारण स्थानीय निवासियों में आक्रोश देखा गया l लोगों ने दिसरगढ़ बराकर रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया l सूचना मिलने पर कुल्टी थाने की संकतोड़िया फाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों से बात की, उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा l पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया l